Friday, November 22, 2024

राजस्थान में अब गर्मी से मिलेगा छुटकारा, दो दिन बाद बारिश की होगी एंट्री

जयपुर। राजस्थान में भयंकर चक्रवात तूफान बिपरजॉय के जाने के बाद उमस और गर्मी का माहौल वापस से लौट आया है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले हफ्ते प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बारिश के बाद थोड़ी राहत मिल सकती है.

आज का मौसम

जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे मे प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हुई थी. जबकि आधा दर्जन से अधिक जिलों में उमस और गर्मी से लोग काफी परेशान रहे. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा वहीं कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है। राजधानी जयपुर की बात करें तो बीते 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा था. जबकि रात को पारा सामान्य डिग्री से कम दर्ज हुआ मगर उमस की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.

दो दिन बाद होगी बारिश

मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे में राज्य में प्री मानसून की गतिविधि शुरू होने के साथ बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा के प्रभाव अभी राज्य में आर्द्रता बढ़ने पर उमस महसूस हो रही है लेकिन बहुत जल्द ही बारिश का सिलसिला शुरू होने पर गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना है.

कौन से जिलों में आज हो सकती है बारिश ?

मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर समेत टोंक, दौसा, अलवर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर और अजमेर में बादल गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

Ad Image
Latest news
Related news