Sunday, November 3, 2024

Ujjain Mahakal : 150 किलो मोगरे से महक उठा महाकाल दरबार, जयपुर के भक्त ने करवाई सजावट

जयपुर: महाकाल के तो करोड़ो दीवाने और भक्त है। लोग अपनी श्रद्धा अनुसार महाकाल को कुछ ना कुछ चढ़ाते रहते है। ऐसे ही जयपुर के एक भक्त ने उज्जैन के महाकाल मंदिर को मोगरे की खुशबू से महका दिया। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर को रविवार शाम जयपुर के श्रद्धालु द्वारा 150 किलो मोगरे से आकर्षक रूप से सजवाया गया। यह श्रद्धालु गत 10 वर्षो से इसी प्रकार बाबा महाकाल का दरबार सजाते आ रहा है। जो कि आज मंदिर की सजावट के दौरान बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक करने के लिए मंदिर भी पहुंचे थे।

150 किलो मोगरे से सजा बाबा का दरबार

राजस्थान के जयपुर शहर में रहने वाले शेखर अग्रवाल द्वारा महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह से लेकर नदीमंडप तक 150 किलो मोगरे के फूलों से शृंगारित करवाया गया। मंदिर में की गई मोगरे की आकर्षक सजावट को देखकर यहां पहुंचे श्रद्धालु बेहद खुश नजर आए और यह समझ नहीं पाए कि आखिर आज ऐसा कौन सा विशेष पर्व है, जब बाबा महाकाल का दरबार मोगरे की महक से सुगंधित हो रहा है।

10 वर्षो से लगातार करते आ रहे सजावट

बाबा महाकाल के दरबार को मोगरे से सजवाने वाले श्रद्धालु शेखर अग्रवाल ने बताया कि बाबा महाकाल का ही आशीर्वाद है कि मुझे और मेरे परिवार को उन्नति मिल रही है। मैंने 10 वर्ष पूर्व बाबा महाकाल का दरबार मोगरे से सजवाया था जिसके बाद में प्रतिवर्ष मंदिर आता हूँ और इसी प्रकार मंदिर की सजावट करवाता हूं। आज भी जयपुर से मोगरे के 150 किलो फूल लाकर मैंने यह सजावट करवाई है।

Ad Image
Latest news
Related news