जयपुर। राजस्थान में उमस से लोग काफी परेशान हैं इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को राहत भरी खबर दी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को बारिश होने की संभावना है.
आज का मौसम
आपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर जिले में बादल जमकर बरसे। तेज हवाओं के साथ बरसात हुई. करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश की वजह से 64 मिलीमीटर बरसात हुई. महसूस हो रहा था कि मानसून ने जोधपुर में अपनी पहुंच बना ली है क्योंकि बादलों की गरज और बिजली का चमक बढ़ रहा था। शाम होने के बाद, मौसमी स्थितियां मानसून के अनुकूल हैं इसलिए मौसम विभाग मंगलवार को मानसून के प्रवेश की घोषणा की है। शहर में बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया था। शहर ने एक घंटे की बारिश का सामना किया है जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने जोधपुर और बाड़मेर जिले में बारिश की संभावना जताई है.
जोधपुर में हुई झमाझम बारिश
बता दें कि सोमवार को दिनभर परेशान रहे लोगों को दिन में जाकर थोड़ी राहत मिली जब साढ़े तीन बजे बारिश हुई. एक घंटे तक उत्कृष्ट वर्षा हुई। एयरफोर्स स्थित मौसम विभाग ने 64 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की। जोधपुर में कलेक्ट्रेट में 39 मिमी और लाल सागर स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 14 मिमी बारिश मापी गई।