Sunday, November 3, 2024

राजस्थान: नागौर सांसद बेनीवाल के खिलाफ लोगों का उमड़ा आक्रोश, सड़कों पर मचा हड़कंप

जयपुर। सांसद हनुमान बेनीवाल मारवाड़ राजपूत समुदाय ने सभा भवन से कलेक्टर ऑफिस के बाहर तक आक्रोश रैली निकालकर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी असंवैधानिक भाषा और बेबुनियाद आरोपों का विरोध किया। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा के नेतृत्व में लगभग 36 कौम के सैंकड़ों लोगों ने रैली में हिस्सा लिया और एडीएम मदनलाल नेहरा को ज्ञापन सौंपा।

सांसद बेनीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर

आपको बता दें कि नागौर के सांसद हमुमान बेनीवाल के द्वारा बोले गए अमर्यादित भाषा और बेबुनियाद आरोप के खिलाफ मारवाड़ राजपूत समाज ने सभा भवन से कलेक्टर ऑफिस के बाहर तक आक्रोश रैली निकालकर सांसद बेनीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में रैली के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ पोस्टर पर लगे उनके चेहरे पर क्रॉस का चिन्ह बनाकर उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। राजपूत समाज ने प्रदर्शन के दौरान बजरी रॉयल्टी ठेकेदार मेघराज सिंह रॉयल पर सांसद बेनीवाल की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी पर माफी की मांग की। खांगटा ने बताया कि मेघराज सिंह बजरी और पत्थर खनन के लिए एक ईमानदार सरकारी ठेकेदार हैं, जो सरकार को करोड़ों का राजस्व प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने 15 हजार युवाओं को निजी नौकरी दे रखी हैं, जबकि अवैध बजरी और खंडे बेचने वाले लोग धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। बेनीवाल ने अपनी बेतहाशा बोली पर नियंत्रण नहीं किया तो आंदोलन और बड़ा स्वरूप लेगा।

चारों ओर बेरिकेड्स

प्रदर्शन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर पूरी तरफ छावनी में तब्दील नजर आया. इस दौरान साथ ही बजरी लीज होल्डर के विरोध में धरना देने वालों को धरना परिसर के भीतर बेरिकेड लगाकर रखा गया। उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया। हालांकि आक्रोशपूर्ण रैली के दौरान धरनाधारियों ने भी नारेबाजी की, लेकिन कुछ समय बाद शांत हो गए। रैली बुलाने से पहले मारवाड़ सभा भवन के पदाधिकारियों ने सभा भवन में बैठक कर नागौर सांसद बेनीवाल के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया था।

Ad Image
Latest news
Related news