Sunday, November 24, 2024

राजस्थान: उदयपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, लोगों ने जमकर किया स्वागत-सत्कार

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर राजस्थान के उदयपुर जिले में पहुंचे हैं. शहर के गांधी ग्राउंड में गृहमंत्री शाह की सभा को लेकर मेवाड़ समेत आसपास के भाजपा प्रतिनिधि सुबह ही उदयपुर पहुंच गए. तैयारियों की बात करें तो सुबह से ही भाजपा के स्थानीय नेता सभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे।

अमित शाह पहुंचे उदयपुर

आपको बता दें कि 12 :15 बजे केंद्रीय मंत्री के एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, महिला ओरछा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, जिला प्रमुख ममता कुंवर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला समेत कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत-सत्कार किया। जानकारी के अनुसार यहां राजेंद्र राठौड़ समेत राजसमंद सांसद दिव्या कुमारी, अरुण चतुर्वेदी भी मौजूद थे.

पार्टी ने की पूरी तैयारियां

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह के दौरे के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर में शुक्रवार को करीब 3 घंटे रुकेंगे। इस दौरान शाह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

गांधी ग्राउंड में करेंगे संबोधित

भाजपा के आयोजन को गृह मंत्री शाह गांधी ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में जिलेभर से 50 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

भीड़ जुटाने का जिम्मा किसे ?

भारतीय जनता पार्टी ने सभा के लिए भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी बाबूलाल खरड़ी, पांचों विधायक प्रताप लाल गमेती, धर्मनारायण जोशी, पार्टी ने सांसद अमृत लाल मीणा, फूल सिंह मीणा के साथ भाजपा नेता हिम्मत सिंह झाला, प्रताप भील, शांति लाल चपलोत, शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, जिला देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है.

Ad Image
Latest news
Related news