जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों की मीटिंग पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएंगे और अगर नरेंद्र मोदी फिर से चुने जाते हैं तो धोखेबाज सलाखों के पीछे जाएंगे।
गृह मंत्री ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान केन उदयपुर का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएंगे और अगर नरेंद्र मोदी फिर से चुने जाते हैं तो धोखेबाज सलाखों के पीछे जाएंगे।
अमित शाह ने सीएम गहलोत पर किया वार
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर-1 पर है. आज आपको हिसाब मांगने का मौका है कि राजस्थान सचिवालय के अंदर मिला दो करोड़ रुपये और एक किलो सोना किसका है? इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा, गहलोत जी ने जितने वादे किए थे, वो सब तोड़ दिए हैं.
एक बार फिर आएगी बीजेपी सरकार
गृह मंत्री शाह ने कहा- मेवाड़ की ये भूमि त्याग, बलिदान और भक्ति की भूमि है. मैं इस पवित्र भूमि से गहलोत जी को कहना चाहता हूं कि 2023 में बीजेपी विजय के सारे रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है. आज की इस सभा का नजारा बता रहा है कि 2023 विधानसभा व 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड विजय निश्चित है. अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने लोकसभा में 300 सीटे जीतने का दावा किया।