जयपुर: रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान जाने वालों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मानसून के चलते आज शनिवार से तीन महीनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मौजूदा पर्यटक के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह व शाम दोनों समय को मिलाकर दो हजार से अधिक पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया। वहीं शनिवार से मुख्य जोन तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे।
पर्यटकों ने बाघिन टी-105 का किया दीदार
सुबह की पारी में 32 कैंटर व 65 जिप्सी व शाम की पारी में 30 कैंटर व 70 जिप्सियों से पर्यटकों को भ्रमण पर भेजा गया। सुबह की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को रणथम्भौर के जोन दो के गंधार देह इलाके में बाघिन टी-60 के दीदार हुए। इसी प्रकार जोन एक पर बाघिन टी-105 यानी नूरी सुल्तानपुर चौकी के पास पर्यटकों को नजर आई। बाघिनों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया। इसी प्रकार शाम की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को भी रणथम्भौर बाघ परियोजना के विभिन्न जोनों में बाघ- बाघिनों के दीदार हुए।
बारिश ने किया मजा किरकिरा
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आम तौर पर सुहाने मौसम में बाघ बाघिनों की साइटिंग आसानी से हो जाती है, लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो जाने के कारण सीजन के अंतिम दिन अपेक्षाकृत पर्यटकों को कम साइटिंग हुए। साथ ही बारिश के चलते पर्यटकों को भ्रमण के दौरान परेशानी का भी सामना करना पड़ा।