Saturday, November 23, 2024

सचिन पायलट एक बार फिर सुर्खियों में, समर्थक विधायकों से मुलाकात जारी

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाद गहलोत गुट में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है.

सचिन पायलट एक बार फिर सुर्खियों में

आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के कई नेताओं से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट जयपुर आ गए हैं। यहां आते ही पायलट ने अपने निवास पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु बाड़मेर से विधायक हरीश चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और श्रीमाधोपुर से विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला सहित कई नेताओं से मुलाकात की है।

कुछ भी स्पष्ट नहीं

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस दोनों ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि संगठन या सरकार में उन्हें कौनसा नया पद मिलेगा? लेकिन पायलट की मुलाकातों से ये स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि उन्हें जल्दी ही पद से नवाजा जाएगा। कांग्रेस हाईकमान पायलट को साथ जोड़े रखने के लिए उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद देकर शांत कराना चाहता है। लेकिन, पायलट के उठाए गए मुद्दों पर अभी तक कोई एक्शन की बात सामने नहीं आई है। क्योंकि सीएम अशोक गहलोत इस मूड में नहीं है। ऐसे में कोई जांच कमेटी बनाने तक मामला सीमित रह सकता है।

2 जुलाई को जयपुर में ही रहेंगे पायलट

जानकारी के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट 2 जुलाई तक जयपुर में ही रहेंगे। इस दौरान जयपुर वे अपने समर्थकों और विधायकों से भी मुलाकात कर सकते हैं।  

3 जुलाई को राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे के साथ बैठक

3 जुलाई को कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी के मजूदगी में बैठक होगी। इस बैठक में सीएम गहलोत दिल्ली जाएंगे या वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

Ad Image
Latest news
Related news