जयपुर। राजस्थान के अधिकांश जिलों में 4 जुलाई बारिश होने की संभावना है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने ने 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है.
आज का मौसम
आपको बता दें, राजस्थान के अधिकांश जिलों में मंगलवार को बरसात हो सकती है. इस दौरान 12 जिलों में बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग ने यह देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में कुछ ही घंटों में बादल गर्जन के साथ बिजली कड़कने जैसी गतिविधियां होने की संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, दौसा, भरतपुर, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनू, कोटा, बारां, सीकर, बूंदी जिलों में बारिश होने की संभावना है.
पश्चिम राजस्थान में सूखा
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल मौसम सुस्त है मगर बुधवार के बाद मौसम फिर से सक्रिय हो सकता है जिसकी वजह से आने वाले पांच दिन तक लगातार बारिश होगी। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.
5 जुलाई को भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का माहौल जारी है, जबकि बारिश के कारण पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में पारे में दो से तीन डिग्री की कमी हो सकती है.