जयपुर: पिछले साल 28 जून को उदयपुर में हुए कन्हैय लाल हत्याकांड के मामले में मंगलावर को सभी नौ आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में अजमेर से जयपुर लाया गया। यहां उन्हें एनआइए कोर्ट में पेश किया गया। इसी दौरान एनआइए कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था की गई। कोर्ट में आरोपियों ने चार्टशीट सहित अन्य दस्तावेज को हिंदी में दिलाने मांग की है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को करने को कहा है।
हमें अंग्रेजी नहीं आती
सभी आरोपियों को लंच के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां आरोपियों ने चार्जशीट को अंग्रेजी में होने का हवाला देते हुए कहा कि हमें अंग्रेजी नहीं आती है। चार्जशीट के पेपर हिंदी में दिलवाए जाये । जिस पर कोर्ट ने आरोपियों को चार्जशीट सहित अन्य दस्तावेजों की हिंदी प्रति उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ आरोपियों ने पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की प्रतियां भी उपलब्ध कराने की मांग की है। जिस पर बुधवार को आदेश दिया जायेगा।