जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी राजस्थान की सत्ता में दोबारा आने के लिए कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है। ऐसे में अब बैठकों का दौर भी जारी है। आलाकमान ने राजस्थान कांग्रेस की 6 जुलाई को बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पैर में चोट लगने की वजह से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे, तो वही पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा इस बैठक में शामिल होंगे। सचिन पायलट और राहुल गांधी भी इस बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद है।
सचिन पायलट पर आ सकता है अहम फैसला
दिल्ली की इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज चल रहें पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर फैसला आने की उम्मीद है। क्योकि विधानसभा चुनाव अब बेहद नज़दीक है ऐसे में कांग्रेस के लिए दोनों नेताओं में मनमुटाव से जनता में गलत संदेश जा सकता है। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में इसका गलत परिणाम देखने को मिल सकता है। इसलिए आलाकमान हर हाल में इस मुद्दे को सुलझाना चाहेगी।