जयपुर। राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान सक्रिय हो गया है. 6 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट, राहुल गांधी समेत राज्य के कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.
कांग्रेस की महाबैठक में जुड़े CM गहलोत
आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है. पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी. राजस्थान का हर वर्ग-किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है. हम सब की आकांक्षाओं का ख्याल रखेंगे. राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है. इस बार इतिहास बदलेगा.
राहुल गांधी ने किया फेसबुक पोस्ट
कांग्रेस आलाकमान खड़गे के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में हुई महाबैठक का अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और जनता के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करती रहेगी.
प्रदेश के नेताओं से फीडबैक ले रहे राहुल गांधी
जानकारी के मुताबिक सभी नेताओं को बैठक में 5-5 मिनट बोलने का समय दिया जा रहा है. राहुल गांधी प्रदेश के नेताओं से वन-टू-वन फीडबैक ले रहे हैं. वहीं इस बैठक में जहां एक तरफ राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दिल्ली में हो रही बैठक में हिस्सा लिया वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल के माध्यम से बैठक कार्यक्रम में हिस्सा लाया। जानकारी के अनुसार सितंबर में राहुल गांधी गुजरात के पोरबंदर से नार्थईस्ट तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रहे है. यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल गांधी का एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा करना आगामी चुनाव को जीतने की बड़ी रणनीति है.