Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर पहुंचने से पहले सभा स्थल पर मचा हड़कंप

जयपुर। राजस्थान में बरसाती वर्षा ने जहां मौसम में शीतलता का अनुभव कराया है, वहीं प्रधानमंत्री के प्रदेश यात्रा से सियासी उत्साह उमड़ रहा है। प्रधानमंत्री इस चुनावी वर्ष के अपने पांचवें राजस्थान दौरे के तहत बीकानेर आ रहे हैं। वे यहां करीब 25 अरब रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे।

बारिश का सिलसिला जारी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का बीकानेर यात्रा ऐसे समय में हुई थी जब यहां मौसम बेहद अनुकूल था। मौसम विभाग ने बीकानेर जिले में आगामी चार दिनों तक मौसम सक्रिय रहने की चेतावनी दी है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी और अत्यधिक बारिश की संभावना भी है। बीकानेर में ठहर-ठहरकर मौसम का चक्र जारी है। शुक्रवार रात को 3.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उसी शुक्रवार रात को शहर में झिरझिराहट जारी रही, जबकि जयसिंह देसर मगरा और आसपास के क्षेत्रों में तेज वर्षा के समाचार मिले।

आज का मौसम

जिले की बात करें, तो मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को जहां बादल गरजन, बिजली गिरने और हल्की वर्षा हो सकती है, तो वहीं रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश हो सकती है। सोमवार को भी भारी वर्षा, बादल गरजन और बिजली गिरने की स्थिति बनी रह सकती है। मंगलवार को कहीं-कहीं बरसात हो सकती है.

Ad Image
Latest news
Related news