जयपुर। आज सावन का पहला सोमवार है. ऐसे मौके पर जयपुर में’ झारखंड महादेव मंदिर’ में श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना की. सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई. भोलेनाथ की पूजा के लिए लोग सुबह- सुबह मंदिर में जमा हो गए.
आज सावन का पहला सोमवार
10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. आज के दिन भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान शिव से प्रार्थना करने पर सारी मुरादें पूरी हो जाती है। महादेव को जल अभिषेक के साथ-साथ बेलपत्र-धतूरा चढ़ाया जाता है. माना जाता है कि महादेव को बेलपत्र और धतूरा अति प्रिय है.
क्यों मानते है सावन ?
धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन के महीने में ही भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकला विष का प्याला पीया था. इस विष का ताप इतना तेज था कि इंद्र देवता ने बारिश करके उन्हें शीतल किया था. इसलिए सावन के महीने में बारिश होती है.
क्या है श्रावण का महीना ?
इस महीने का नाम श्रावण होने के पीछे एक कारण है कि इस महीने पूर्णिमा पर चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में होते हैं. वैदिक ज्योतिष की मानें, तो श्रवण नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति ग्रह है. श्रवण का अर्थ होता है सुनना. इस माह में भगवान के स्वरूप के बारे में सुनने से मन के विकार दूर होते हैं. यही कारण है कि इस माह में धार्मिक ग्रंथों का श्रवण करने का विशेष महत्व बताया गया है.