Saturday, November 9, 2024

राजस्थान: हिस्ट्रीशीटर राहुल मीणा की अवैध संपत्ति पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर, वीडियो वायरल

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाकर बदमाशों की संपत्ति पर बुलडोजर चलना शुरू कर दिया। बुधवार सुबह विद्याधर नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल मीणा की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गए रेस्टोरेंट और पशुपालन घर को ध्वस्त कर दिया।

राजस्थान पुलिस ने चलाया ऑपरेशन बज्र

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस ने बुधवार सुबह हिस्ट्रीशीटर राहुल मीणा के अवैध संपत्ति पर ऑपरेशन वज्र चलाया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाशचन्द्र विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि हिस्ट्रीशीटर राहुल सभी 19 मामलों में चालान पेश हो चुका है. वहीं डीएसपी राशि डूडी डोगरा ने वज्र प्रहार के अनुसार आरोपी राहुल की संपत्ति जुटाई। जानकारी के अनुसार विद्याधर नगर में जेडीए की 700 वर्गमीटर भूमि पर अवैध कब्जा करने की जानकारी मिली है. बता दें कि जेडीए ने साल 2021 में आरोपी को भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था. विश्नोई ने बताया कि आरोपी की जानकारी और दस्तावेज जुटाने के उपरान्त जेडीए को संपत्ति ध्वस्त करने की चिट्ठी लिखी।

एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने दी जानकारी

एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्याधर नगर मंदिर मोड़ कच्ची बस्ती निवासी आरोपी राहुल के भाई हरिओम के खिलाफ 10 और विवेक के खिलाफ 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इसके अतिरिक्त किशनभाग में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गए भाई समेत केयर टेकर के खिलाफ कई मामले गए रेस्टोरेंट व पशुपालन घर पर रखे गए केयर टेकर मुन्ना पांचाल के खिलाफ 5 प्रकरण दर्ज है।

धर्मेंद्र सागर ने दी जानकारी

धमेन्द्र सागर ने बताया कि अभियुक्त जमानत पर कैदी से मुक्त है। पिछले साल अभियुक्त राहुल को राजपासा में एक वर्ष के लिए कैद में रखा गया था। लेकिन अभियुक्त एक माह बाद छूट गया था। इसके बाद अभियुक्त को 122 सीआरपीसी में रोक लगायी गई और उसे अपराधिक मामले के दौरान डेढ़ माह के लिए कैद में रखा गया। बाद में अभियुक्त राहुल कैद से मुक्त हो गया। अब अभियुक्त के खिलाफ फिर से 122 सीआरपीसी की कार्रवाई विचाराधीन है। दूसरे तरफ, जेडीए अधिकारी रघुवीर सैनी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

Ad Image
Latest news
Related news