जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. मानसूनी हवाओं के चलते पूर्वी क्षेत्रों में बारिश होगी वहीं पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का असर कम रहेगा।
आज का मौसम
राजस्थान में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मानसूनी हवाओं के चलते पूर्वी इलाके में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 14 जुलाई यानी आज से बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद 19 जुलाई तक लगातार बारिश जारी रहेगा। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में अलग-अलग समय क्षेत्र में बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पहले दिन राजधानी जयपुर, भरतपुर और अजमेर में बारिश अच्छी होगी। अगले दो दिन बारिश रुक-रूककर होगी। पश्चिमी राजस्थान में बारिश का प्रभाव अगले तीन दिनों तक कम देखने को मिलेगा। इस वक्त ट्रफ लाइन उत्तर की ओर स्थानांतरित हो गई है, इसलिए रूख थोड़ा कम मजबूत है। इसके बावजूद वर्षा का दौर प्रदेश में लगातार चल रहा है और यह चक्र जारी रहेगा।
25 जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए सतर्कता जारी की है। इसके द्वारा प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, झालावाड़, चितौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, अजेमर, जोधपुर, नागौर और बीकानेर में थोड़ी सी वर्षा होगी।
कहां से गुजरेगी मानसून लाइन
मौसम लाइन के असर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है । बीकानेर संभाग में 15 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो- तीन दिन मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है । रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इसके बाद 14- 15 जुलाई से पुन मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है ।