Sunday, November 24, 2024

राजस्थान: सिरोही विधानसभा चुनाव का इतिहास, जाने चुनावी स्थति

जयपुर। सिरोही विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. सिरोही विधानसभा सीट राजस्थान के सिरोही जिले आती है. ये जालोर के अंतर्गत आती है. और सिरोही लोकसभा सीट का हिस्सा है. जो मारवाड़ क्षेत्र में पड़ता है. इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 228706 है. यह राजस्थान का पर्वतीय और सीमावर्ती जिला है. पहले सिरोही रियासत बड़ी रियासतों में से एक थी जिसका साम्राज्य काफी विस्तृत हुआ करता था. लेकिन आजाद के बाद सिरोही जिला बन गया. और इसका काफी हिस्सा पाली और जालौर जिले में चला गया. राजस्थान का पर्वतीय स्थल माउन्ट आबू इस जिले में हैं. तो वहीं जैन समुदाय की आस्था का केंद्र दिलवाड़ा जैन मंदिर भी सिरोही जिले में स्थित है. जानकारी के अनुसार इसका निर्माण ग्यारहवीं और तेरहवीं शताब्दी के बीच हुआ था.

सिरोही में कितनी जनसंख्या ?

सिरोही जिले की सिरोही विधानसभा क्षेत्र संख्या 146 की बात करें तो यह समान्य सीट है और जालौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 में हुए जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 328408 है जिसका 77.77 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 22.23 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 21.68 फीसदी अनुसूचित जाती और 11. 16 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति है.

सन 1977 में पहली बार चुनाव

आपको बता दें कि सन 1977 में सिरोही विधानसभा का पहली बार चुनाव हुआ था. इस चुनाव में जनता पार्टी से उम्मीदवार रहे रघु नंदन व्यास ने 44.38% वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. आईएनसी से राम लाल माले दूसरे स्थान पर रहें। उन्हें कुल वोट 41.83% प्राप्त हुआ. आईएनडी से उम्मीदवार रहे पुखराज माले तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल वोट 4.52% मिला।

1980 और 1985 में हुए चुनाव के नतीजे

बता दें कि सन 1980 में हुए चुनाव में आईएनसी से देवीसहाय गोपलिया माले उम्मीदवार रहे थे. उन्होंने 58.37% वोट से जीत प्राप्त की थी, वहीं दूसरे स्थान पर जनता पार्टी से उम्मीदवार रहे सुरेश चंद्र को 23.6% वोट प्राप्त हुआ. बात करें 1985 में हुए चुनाव कि तो आईएनसी से राम लाल उम्मीदवार रहे और उन्हें 51.79% वोट प्राप्त हुए . 1985 में आईएनसी की जीत हुई थी.

1990 और 1993 में हुए चुनाव के परिणाम

सन 1990 में भारतीय जनता पार्टी से तारा भंडारी उम्मीदवार रही थीं. उन्होंने 57.08% वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर राजेंद्र गोपालिया को 35.67% वोट प्राप्त हुए थे. वहीं 1993 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी से तारा भंडारी को 45.58% वोट प्राप्त हुआ था. दूसरे स्थान पर आईएनडी से उम्मीदवार पूनम चंद रहे. उन्हें कुल वोट 29.71% मिला था.

1998 और 2003 में हुए चुनाव के नतीजे

1998 में हुए विधानसभा चुनाव में आईएनसी से संयम लोधा उम्मीदवार रहे थे. उन्होंने 32.81% वोट से जीत दर्ज कराई थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी दूसरे स्थान पर रही. बीजेपी से तारा भंडारी उम्मीदवार रहीं। उन्हें कुल वोट 24.96% मिला था. 2003 में आईएनसी से संयम लोधा उम्मीदवार रहे थे. उन्हें कुल वोट 41.94% प्राप्त हुए थे. 2003 में आईएनसी ने जीत हासिल की थी.

2008 और 2013 में हुए चुनाव के नतीजे

2008 में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी से 47.72% वोट प्राप्त हुए थे. दूसरे स्थान पर आईएनसी रही थी. उन्हें कुल वोट 40.47% प्राप्त हुए थे. साल 2013 में हुए चुनाव की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने विजय का परचम लहराया था. उन्हें कुल वोट 52.54% मिला था. बीजेपी से ओटा राम उम्मीदवार थे.

2018 में चुनाव का नतीजा

2018 में हुए सिरोही विधानसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो संयम लोधा को 45.53% वोट प्राप्त हुआ था. वह भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी.

आगामी विधानसभा चुनाव में किसकी जीत ?

आगामी सिरोही विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच जोरदार मुकाबला होने वाला है. अभी तक के हुए चुनाव का निष्कर्ष निकाला जाए तो. चार बार बीजेपी और चार ही बार कांग्रेस ने सिरोही विधानसभा में जीत का परचम लहराया है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीती थी. आगामी विधानसभा चुनाव में जीत किसकी होगी? यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Ad Image
Latest news
Related news