Friday, November 22, 2024

Rajasthan: वसुंधरा राजे कांग्रेस पर बरसी, गहलोत ने भ्रष्टाचार में तोड़े सारे रिकॉर्ड

जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा द्वारा आयोजित “नहीं सहेगा राजस्थान” की शुरुआत के अवसर पर गहलोत सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चार साल में राजस्थान को पूरी तरह से कर्ज में, भ्रष्टाचार में डुबो दिया है। राजे ने मंच से कहा कि मई यह अवसर लेना चाहती हूं। इसके माध्यम से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं बधाई देना चाहती हूं। जिन्होंने हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति के द्वारा वहां का सर्वोच्च पुरस्कार से उनको सम्मानित किया है। चंद्रयान की लांचिंग पर भी हम हमारे प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हैं।

कांग्रेस ने खुद को किया मजबूत

पूर्व सीएम बोलीं कि मैं ज्यादा समय लेना नहीं चाहती हूं। लेकिन मैं दो-तीन मुद्दों के ऊपर आप सबका ध्यान आकर्षित जरूर करना चाहूंगी। यह बात तो उठेगी ही कि पिछले चार साल के अंदर इस सरकार ने हमारे प्रदेश को चलाया है और पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब गए। जनता की तरफ ध्यान नहीं देकर आप अपने को किस तरीके से मजबूत करने लगे हैं। यह सरकार सिर्फ अपने मंत्रियों को और अपने आप को मजबूत करने में लगी है।

उन्होंने कहा कि नड्डा आप राजस्थान के ढाणी-ढाणी चले जाओगे। वहां छोटे-छोटे नगरों में आप लोगों से पूछेंगे कि इस सरकार का सबसे बड़ा काम क्या हुआ है, साढ़े चार साल में, तब वे आपको बताएंगे भ्रष्टाचार, एक ऐसा जोरदार भ्रष्टाचार है कि कोई भी कार्य कोई भी काम आज के दिन के अंदर हम बिना रिश्वत दिए नहीं करवा सकते।

चारों ओर मची लूट

पूर्व सीएम ने कहा, इनकी पुरानी आदत है कि पैसा नहीं है-पैसा नहीं है कहते हैं। हमने अपनी सरकार में पैसे को बचाकर राजस्थान की जनता को किस तरीके से मजबूत किया और आज आपको यह देखने में मिल रहा है कि जोरदार लूट चारों ओर जहां भी आप देख रहे हों, लूट मची हुई है। सरकार के दफ्तर के अंदर भी जब आपको पैसा और सोना मिलता है। इससे और क्या वाहियात चीज हो सकती है। उन्होंने कहा कि गहलोत की सरकार ने तो सब रिकॉर्ड तोड़ दिए जब कांग्रेस के एक पूर्व राज्य मंत्री करीबन 18 लाख की घूस लेते हुए पकड़े गए। सबसे नंबर वन पर पूरे देश के अंदर कोई है तो हम हैं। कानून-व्यवस्था बदहाल है, हम महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, दुष्कर्म-गैंगरेप और लूट-हत्या का नाम लो। इन सब में राजस्थान सबसे आगे है।

Ad Image
Latest news
Related news