जयपुर: राजस्थान पेपर लीक मामले में आरपीएससी (RPSC) का घेराव से पहले भाजपा नेताओं की सभा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के पास हुई। इसमें अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने राज्य सरकार को पेपर लूटने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेपर लूटने का काम किया है, युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है और पेपर चुराने वालों की पैरवी करते हैं। वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के प्रमुख एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरपीएससी को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।
तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी पर कसा तंज
सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आरपीएसएसी को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की बजाय राहुल गांधी पेपर सेल कमीशन बताया। सूर्या ने कहा कि राजस्थान में लगातार 19 बार पेपर लीक होने से करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राजस्थान में युवाओं के आक्रोश को एक प्लेटफार्म युवा मोर्चा देगा। पेपर लीक के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कटारा के घर बुलडोजर क्यों नहीं पहुंचा- बालकनाथ योगी
अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि बाबूलाल कटारा के घर अब तक बुलडोजर क्यों नहीं चला और उसकी संपत्ति कुर्क क्यों नहीं हुई। जितने भी आरोपी थे, सब जमानत पर छूट गए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने पर विकास प्राथमिकता होगी। इस बार कांग्रेस को मिट्टी में मिलाने का काम करना है।