जयपुर। चंद्रयान-3 मिशन के सफल होने के बाद देश का हर नागरिक गर्व महसूस कर रहा है. इसी मिशन में राजस्थान की बेटी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. राजस्थान की इस बेटी का नाम सुनीता खोकर है.
चंद्रयान-3 में राजस्थान की बेटी का योगदान
चंद्रयान-3 मिशन की सफलता में राजस्थान की सुनीता खोकर का अहम योगदान रहा. सुनीता नागैर के डीडवाना तहसील के डाकीपूरा गांव की बेटी है. सुनीता का ससुराल नागौर जिले के डीडवाना तहसील के मिडीयावट गांव में है. सुनीता ने किसान के परिवार में जन्म लिया, वहीं सुनीता की प्रारंभिक शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई.
सुनीता खोकर ने दी जानकारी
सुनीता खोकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कामयाबी का श्रेय परिजनों और ससुराल को जाता है. सुनीता ने बेटे और बेटियों में मतभेद करने वालों को एक सन्देश देते हुए कहा कि प्रतिभा बेटे और बेटी में भेद करने से दब सकती है, लेकिन प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढ़ाना चाहिए.
ग्रामीण छात्र-छात्राओं को भी दिया सन्देश
सुनीता ने ग्रामीण छात्र-छात्राओं को सन्देश देते हुए कहा कि वे अभाव में भी संघर्ष करके आगे बढ़ सकती हैं. अच्छी स्कूल और अच्छे संस्थान में शिक्षा लेने पर बच्चों को कम संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन ग्रामीण परिवेश के बच्चों को उस लेवल पर जाने के लिए 4 गुना मेहनत करनी होती है. उसके बाद कामयाबी की सीढ़ी प्राप्त कर सकते हैं. सुनीता ने आगे कहा, मैं बिल्कुल ही साधारण परिवार से थी. उनके जुनून और परिजनों के सहयोग की वजह से वे आज इस मुकाम पर पहुंची हैं . उन्होंने कहा कि वे आगे भी देश के लिए काम करती रहेगी और देश का नाम रोशन करती रहेंगी.