Saturday, November 9, 2024

Rajasthan Politics: राजस्थान की बेबाक MLA दिव्या मदरेणा को प्रभारी रंधावा ने किया तलब

जयपुर: राजस्थान में इस वक्त सियासत गरमाई हुई है। जहां कल विधानसभा में राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मणिपुर मामले पर अपने ही सरकार को आइना दिखाते हुए कहा था कि मणिपुर की बजाय हमे अपने राज्य में देखना चाहिए। उनके इस बयान पर 21 जुलाई की देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री मंडल से बर्खास्त कर दिया था। वहीं राजस्थान के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदरेणा को उनके एक बयान के लिए तलब किया गया है।

प्रभारी रंधावा ने किया दिव्या मदरेणा को तलब

जोधपुर के ओसियां में एक ही परिवार के चार लोगों को मारकर जला दिया गया था। इस मामले पर ओसियां से विधायक दिव्या मदरेणा ने अपने ही सरकार पर आरोप लगाया था जब मैं ही सुरक्षित नहीं हूं तो आम लोग कहा से सुरक्षित रहेंगे। मदरेणा का यह बयान काफी वायरल हुआ था। अब इसी को आधार बना कर राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिव्या मदरेणा को तलब किया है।

रंधावा दे सकते है सख्त निर्देश

कांग्रेस प्रभारी रंधावा दिव्या मदरेणा के पिछले कुछ बयान को लेकर उनको सख्त निर्देश दे सकते है। दरअसल बीते कुछ महीनों से मदरेणा अपने ही सरकार और मंत्रियों को लेकर कई ऐसे बयान दिए जिसको लेकर विपक्ष कांग्रेस को लगातार घेरते आई है। अब वहीं उनके पिछले कुछ बयानों को आधार बनाकर उनको पार्टी की तरफ से तलब किया गया है। राज्य के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायक मदरेणा को सख्त निर्देश दे सकते है जिससे पार्टी में कुछ बयानवीरों तक बात पहुंचे और उनके बयानों पर कुछ लगाम लग सके।

Ad Image
Latest news
Related news