Friday, November 22, 2024

राजस्थान: मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, निकाला कैंडल मार्च

जयपुर। मणिपुर में हिंसा हो रही है. इस हिंसा में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार, दुष्कर्म के खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.

कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

दरअसल मणिपुर में महिलाओं-बेटियों से हैवानियत के विरोध में राजस्थान कांग्रेस ने बीती रात जयपुर में अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च निकाला। केंद्र सरकार के खिलाफ निकाले गए इस कैंडल मार्च में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, AICC सचिव अमृता धवन, मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 7 बजे से ही अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ला जुटना शुरू हो गया था. कांग्रेस लगातार पुरजोर तरीके से मांग उठाया कि केंद्र सरकार और मणिपुर की सरकार हिंसा बंद कराए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सख्त कदम उठाने और, हिंसा में मारे गए और बेघर हुए लोगों का पुनर्वास की मांग की.

इस कैंडल मार्च में किन्हें किया गया था आमंत्रित ?

इस कैंडल मार्च में इंडिया आल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी अमृता धवन सहित जयपुर विधायक, विधायक प्रत्याशी और जयपुर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया. इसके अलावा जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने पीसीसी सदस्य, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, कांग्रेस के अग्रिम संगठन महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल समेत जयपुर शहर के 250 वार्डों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल होने के निर्देश दिए.

Ad Image
Latest news
Related news