Saturday, November 9, 2024

Rajasthan Politics: बर्खास्त होने के बाद बोले राजेंद्र गुढ़ा, जब तक घसीट कर मुझे सदन से बाहर नहीं किया जाएगा तब तक…

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों एक नाम काफी सुर्खियों में है। वो नाम किसी और का नहीं बल्कि पूर्व मंत्री राजस्थान सिंह गुढ़ा का है। गुढ़ा अब खुलकर बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को विधानसभा में अब बोलूंगा। पहले मंत्री था तो नहीं बोल पाता था अब विधायक हूं खुलकर बोलूंगा। मैं विधानसभा में तब तक रहूंगा जब तक मुझे घसीटकर नहीं निकाला जाएगा।

अब सारी बातें सदन में होंगी

विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैंने दो बार सरकार को बचाया है। दो बार 6-6 विधायक देकर अशोक गहलोत की सरकार को बचाया है और छोटी सी बात बोल दी तो मुझे बर्खास्त कर दिया। इसीलिए अब सदन में ही सरे बातें कहूंगा। लाल डायरी के बारे पूछने पर गुढ़ा ने कहा कि अब उसकी बात से कोई फायदा नहीं। अब तो सारी बातें सदन में बतानी हैं। इसकी तैयारी में लगा हूं।

मैंने दो बार उनकी सरकार को बचाया

राजेंद्र गुढ़ा कहा कि हमारी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से एक बार ही मुलाकात हुई है। उसके बाद से हमारी उनसे कोई मुलाकात नहीं हुई है। गुढ़ा ने कहा कि दो-दो बार हमने गहलोत की सरकार को बचाया है। मैंने उसका कोई कीमत नहीं मांगा। कांग्रेस के लिए कई बार राज्यसभा के लिए वोटिंग भी की है और अब सरकार के काम का नहीं रह गया।

आरोप झूठा और बेबुनियाद

विधानसभा में दिय बयान को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं सदन में बोल रहा था। उसके बाद कार्रवाई हुई है। ये तो मेरे मन में पीड़ा है, इसलिए अब सदन में ही अपने मन की पीड़ा कहूंगा। अध्यक्ष से समय मागूंगा और खुलकर बोलूंगा। राजेंद्र राठौड़ से सांठ-गांठ पर कहा कि कोई साजिश नहीं है। मेरी सीट पर बीजेपी से आमने-सामने लड़ाई होती है। वहां पर कांग्रेस फाइट में नहीं रहती है तो हम बीजेपी से लड़ते हैं। मैंने सरकार बचाई तो तब कांग्रेस ने नहीं कहा कि बीजेपी से मिला हुआ हूं। जब मैं कांग्रेस के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से लड़ रहा था तो तब बीजेपी से मिले रहने का आरोप नहीं लगाया और अब बीजेपी से मिलने का आरोप बेबुनियाद और झूठा है।

Ad Image
Latest news
Related news