Friday, November 22, 2024

Rajasthan: इन जिलों में 246 सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम में होंगे कन्वर्ट, मिलेगी निशुल्क शिक्षा

जयपुर: राज्य के 246 सरकारी स्कूलों को महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बदला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी है। सरकारी स्कूल के बच्चों की इंग्लिश मीडियम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इन जिलों में होगा बदलाव

मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से राज्य के इन जिलों में बदलाव होगा, जिसमें अजमेर के 13, अलवर के 20, बारां के सात, बाड़मेर के छह, भरतपुर के 10, बीकानेर के 8, चित्तौड़गढ़ के 3, दौसा के 12, धौलपुर के आठ, डूंगरपुर के पांच, गंगानगर के 7, हनुमानगढ़ के 11, जयपुर के 32, जालौर का 1, झुंझुनूं के 12, जोधपुर के 20, करौली के पांच, नागौर के 18, राजसमंद के 8, सवाई माधोपुर के 13, सीकर के 8, टोंक के 12 और उदयपुर के 7 राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित किए जाएंगे।

मिलेगा निशुल्क शिक्षा

इन विद्यालयों में 57 प्राथमिक, 125 उच्च प्राथमिक तथा 64 उच्च माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य में शिक्षा का स्तर ऊपर उठ सकेगा और क्षेत्र के स्टूडेंट्स स्थानीय स्तर पर ही अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news