Saturday, November 9, 2024

Rajasthan: भारी बारिश से जयपुर बन गया ‘जलपुर’, सड़कों पर दिखा नदी जैसा नजारा

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारी बारिश से जल जमाव हो गया है। बीते शुक्रवार से ही शहर में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में जयपुर की सड़कों पर पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रात से लगातार सावन की झड़ी लगी हुई है। जयपुर की वर्ल्ड हेरिटेज ओल्ड सिटी परकोटा और ग्रेटर जयपुर एरिया के साथ ही सीकर रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, अजमेर रोड, टोंक रोड जगह-जगह जाम और जल जमाव की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

वहीं मोहर्रम की छुट्टी और सावन की झड़ी लगने के कारण शनिवार को लोग घरों में रहने को मजबूर रहें। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों, जिसमे जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, राजसमंद, करौली, धौलपुर, भरतपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

वीडियो यहां देखें

यहां हो सकती तेज बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक वर्तमान में मॉनसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में है, इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने और अधिकतर भागों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भी भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों जैसे भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहेगा और बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।

3 घंटे में साढ़े 3 इंच बारिश दर्ज

वहीं शनिवार की अलसुबह जयपुर में श्री गोविंद देवजी के भक्तों के साथ आमजन के लिए यादगार बन गई। सुबह 3.30 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे परकोटे को तरबतर कर दिया। एक ही स्पीड से बरसी काली घटाओं ने जयपुर को जल के टापू में तब्दील कर दिया। जल जमाव के कारण सड़कों पर नदियों जैसा पानी बहता दिखाई दिया। चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। ऊंचे इलाकों में भी सड़कों पर आधा फीट तक पानी भरा हुआ है। वहीं निचले इलाकों की सड़कों पर 3 फीट तक पानी हिलोरे लेता नजर आया। जिसमे आम जनजीवन ठहरा सा दिया। चांदपोल, त्रिपोलिया बाज़ार, ब्रह्मपुरी, गणगौरी बाजार, सुभाष चौक, रामगंज बाजार, आमेर रोड, जलमहल सहित अनेक इलाकों में पानी भर गया।

Ad Image
Latest news
Related news