जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां चुनावी विषाद बिछाना शुरू कर दी हैं। जहां सूबे की मुख्य विपक्ष पार्टी लगातार चुनावी रैली कर रही है तो अब वहीं सूबे की सत्ताधारी पार्टी भी अपना चुनावी शंखनाद शुरू करने वाली है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी।
कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के तीर्थ मानगढ़ धाम की जनसभा को ऐतिहासिक बनाना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेसवार्ता कर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक प्रदेश में हुई जनसभाओं की तुलना में राहुल गांधी की 9 अगस्त को होने वाली जनसभा में इतनी ज्यादा आदिवासियों की भीड़ जुटेगी, जिससे अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की बड़ी जनसभा के जरिए कांग्रेस पार्टी एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। जो कांग्रेस पार्टी की राजस्थान में मजबूती और दमखम को दिखाएगी। राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है, साथ ही जनहित की योजनाएं देकर और आदिवासी कल्याण के ज़रिए सीएम गहलोत लगातार चुनावी माहौल तैयार कर रहे हैं। राहुल गांधी की जनसभा को सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट समेत कई बड़े और आदिवासी नेता संबोधित करेंगे। आदिवासी क्षेत्र से आने वाले मंत्री-विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। महेंद्रजीत सिंह मालवीय, अर्जुन बामणिया, रघुवीर मीणा जैसे नेता और आदिवासी समाज से आने वाले कांग्रेस विधायक, उदयपुर संभाग के विधायक जनसभा में शामिल होंगे।
कांग्रेस देगी बीजेपी को संदेश
पीसीसी चीफ डोटासरा के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आमंत्रण पर राहुल गांधी बांसवाड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर 9 अगस्त को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और मानगढ़ धाम में आदिवासियों के बीच विश्व आदिवासी दिवस मनाएंगे। कांग्रेस का यह शक्ति प्रदर्शन राजस्थान बीजेपी और पीएम मोदी को जवाब देने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि पिछले दिनों पीएम मोदी मानगढ़ धाम पर एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
सभा को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटी कांग्रेस
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के निमंत्रण को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है। राहुल गांधी 9 अगस्त को मानगढ़ धाम आकर कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करेंगे। डोटासरा ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन पूरी तरह से तैयार है। मैं और प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगढ़ धाम में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों के लिए 1 अगस्त को सुबह 9:15 बजे सुवालका भवन, उदयपुर में उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द और दोपहर 1 बजे हरिदेव जोशी रंगमंच, बांसवाड़ा में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे। बैठकों में एआईसीसी के सहप्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और जिलों के प्रमुख कांग्रेसजन शामिल होकर राहुल गॉंधी की मानगढ़ धाम में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए चर्चा कर वर्कप्लान बनाएंगे।