Monday, September 16, 2024

Rajasthan: भारी बारिश ने बिगाड़ी पिंक सिटी की खुबसूरती, डूब गई राजधानी

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में भारी बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में भारी मात्रा में गली और सड़कों पर पानी भर गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्रों में शुक्रवार से ही बारिश का दौर शुरू होने से बांध में पानी की आवक बढ़ने की सम्भावना तेज हो गई है। जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बीगोद स्थित त्रिवेणी के गेज में शुक्रवार को एक बार फिर 30 सेमी की बढ़ोतरी होकर त्रिवेणी का गेज 3.40 मीटर पर चल पड़ा है। जो शाम 4 बजे तक 10 सेमी घटकर 3.30 मीटर रह गया है।

ये है जलभराव क्षेत्र

बीसलपुर बांध का कुल जलभराव 315.50 आर एल मीटर है। इसमें 38.70 टीएमसी पानी का जलभराव होता है। कुल जलभराव के दौरान 21 हजार 300 हैक्टेयर भूमि जलमग्न होती है। जलभराव में बनास,खारी व डाई नदियों का हिस्सा पड़ता है। बांध का कुल जलग्रहण क्षेत्र 27726 वर्ग किमी है।

Ad Image
Latest news
Related news