जयपुर: राजस्थान की राजनीति में आज बड़ा दिन है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा आज अपने चलो जयपुर अभियान के तहत राजस्थान सचिवालय का घेराव करेगी। राज्य में हो रहे हिंसा, बलात्कार, भ्रष्टाचार और लाल किताब के मुद्दे पर भाजपा द्वारा विगत कुछ दिनों से चलो जयपुर अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। 1 अगस्त यानि आज भाजपा मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेगी। इसको लेकर अब राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है।
राजस्थान बीजेपी के ट्वीट पर पीएम का रिप्लाई
राजस्थान बीजेपी ने चलो जयपुर अभियान को सफल बनाने के लिए ट्वीट किया कि 1 अगस्त 2023 ‘चलो जयपुर’ , कांग्रेस के जंगराज में खनन और बजरी माफियाओं ने 270 से अधिक पुलिकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों पर किया हमला। राजस्थान बीजेपी के इसी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो। उसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए आगे लिखा कि कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की ‘चलो जयपुर’ के इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।
PCC अध्यक्ष डोटासरा ने पीएम पर किया तंज
राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पीएम के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि बेटियों के मान में चलो हां, प्रधानमंत्री जी मणिपुर चलें गरीबों के उत्थान में चलो हां, चलिए यूपी चलें दलित सम्मान में चलो हां, चलिए मध्यप्रदेश चलेंकिसान का दर्द भी सुनो हां सुनिए, महाराष्ट्र चलें हां, प्रधानमंत्री जी हुंकार भरते हैं, भ्रष्ट भाजपा पर प्रहार करते हैं! वीर वीरांगनाओं की भूमि तो भाजपा मुक्त राजस्थान की शपथ ले चुकी है।