जयपुर: राजस्थान BJP ने जयपुर के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता राजस्थान सरकार को ये बताने आए हैं कि सिंहासन खाली करो, जनता आती है। उन्होंने कहा कि रानी पद्मिनी के बलिदान वाली धरती पर महिलाओं से बलात्कार होते हैं और विधानसभा में मंत्री कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। तो ऐसा क्यों सहेगा राजस्थान।
लाल डायरी का रहस्य क्या है
इस दौरान राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री विधानसभा में कहते हैं कि उनकी लाल डायरी के अंदर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के हिसाब से लेकर 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का हिसाब है, तो कौन हैं वो लोग जो लाल डायरी के इस रहस्य को खुलने नहीं देना चाहते। किसकी अगुवाई में राजस्थान के जवानों के अरमान कुचले जाते हैं। आखिर किस कारण से गोपाल केसावत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहते हुए, चांदी का चरखा चलाकर सोने के तार निकालता है और 18 लाख की रिश्वत में पकड़ा जाता है।
PFI की रैली की इजाजत है रामनवमी की नहीं
राठौड़ ने भीलवाड़ा, माडली की घटना जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बेटी के स्कूल के बैग में रखी पानी की बोतल में तुम पेशाब डाल दोगे, मेरी बेटी सवाल करेगी उसके परिवार के लोग सवाल करेंगे। राजस्थान की गहलोत सरकार डंडा लेकर हमारे पीछे पड़ जाएगी। कोटा में PFI की रैली को इजाजत दी जाती है लेकिन रामनवमी के जुलूस पर रोक लगाई जाती है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में किसान की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। किसान नीलाम होती फसल, और कन्हैयालाल बारी का लटका हुआ शव इस सरकार का सच बताता है।
ताबूत में आखिरी कील ठोकने आए हैं
राठौड़ ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता राजस्थान सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने के लिए आया है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने दुर्घटना के नाम पर की गईं पट्टियां राजस्थान की जनता खोलेगी। इसके अलावा सीएम गहलोत से लाल डाटरी का राज भी पूछेगी।