Friday, November 8, 2024

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का दिखने लगा प्रभाव, इन जिलों में अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्ठान के पूर्वी हिस्सो में डीप डिप्रेशन का प्रभाव देखने को मिला। बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम का असर कल शाम राजस्थान के भरतपुर, कोटा संभाग समेत अन्य जिलों में दिखाई दिया।

आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है वह अब कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है और अब वह झारखंड में प्रवेश कर चुका है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में येलो मार्क प्रेशर सिस्टम के रूप में मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। इससे मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होगी।

24 घंटे में बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 24 घंटे के भीतर धौलपुर, भरतपुर, करौली के साथ अलवर जिले में तेज बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन जिलों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा दौसा, राजधानी जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां में मध्यम बारिश होने के आसार है.

राजस्थान में अब तक 71 फीसदी बारिश

मानसून सीजन की अब तक की रिपोर्ट देखें तो प्रदेश में अब तक सामान्य से 71 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. राजस्थान में 1 जून से 2 अगस्त तक 227.1MM बरसात होती है जिसके मुकाबले इस सीजन में अब तक कुल 389.3MM बारिश हो चुकी है. वहीं बारां, बांसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालवाड़ में औसत से कम बरसात हुई है. जबकि पाली, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, पाली संकेत पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हुई है.

Ad Image
Latest news
Related news