Sunday, November 3, 2024

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है जिसके बाद मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं 5 अगस्त को उदयपुर और कोटा में तूफानी बारिश होने की संभावना है

राजस्थान में बारिश

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इसके चलते कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण बरसात हो रही है. आज प्रदेश के लगभग 10 जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक दौसा, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर में बारिश होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त टोंक में हलकी बारिश होने की संभावना है वहीं बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, कोटा में भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानी आज दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पूर्वी राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज बारिश की गति में तेजी आ सकती है. इसके चलते कोटा में और राजधानी जयपुर में बारिश के आसार बने हुए हैं.

5 अगस्त का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर और कोटा के कुछ क्षेत्रों में 5 अगस्त को भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में 5 अगस्त को तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Ad Image
Latest news
Related news