जयपुर: राजस्थान में मानसून अचानक ने करवट बदली है। राज्य में मानसून कमजोर हो गया है। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि राज्य में आगामी दिनों में कमजोर मानसून परिस्थितियां रहने की प्रबल संभावना है। केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में आगामी तीन-चार दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
25 से 30 किमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की प्रबल संभावना है। मानसूनी टर्फलाइन अमृतसर से गोरखपुर होते हुए मणिपुर जा रही है। इस समय एक पश्चिमी विझोभ का सिस्टम भी जम्मू कश्मीर और पकिस्तान में बना हुआ है। सात दिनों में अधिकतम तापमान में परिवर्तन नहीं आएगा।
इन जिलों में होगी बारिश
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में 10 अगस्त को कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। साथी ही 11 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है। तो वहीं 12 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर में हल्की और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।