Saturday, November 9, 2024

राजस्थान: मानसून हुआ कमजोर, अब 10 अगस्त से होगी बारिश

जयपुर। राजस्थान में मानसून कमजोर हो गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में कमजोर मानसून परिस्थितियां रहने की पूरी संभावना है.

राज्य में मौसम का हाल

आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून कमजोर हो गया है. मौसम केंद्र जयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में मानसून कमजोर रह सकता है. मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा,अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम ?

वहीं अगर बात करें पश्चिमी राजस्थान कि तो बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी एक हफ्ते के अंदर मौसम शुष्क रह सकता है और 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे कि रफ्तार से हवांए चलेंगी। जानकारी के अनुसार मानसून टर्फलाइन अमृतसर से गोरखपुर गुजकर मणिपुर जा रही है. इसी समय पश्चिमी विक्षोभ भी जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान में बना हुआ है.

10 अगस्त को वर्षा होने के आसार

पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर में कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

11 और 12 अगस्त को इन क्षेत्रो में बारिश

वहीं अगर 11 अगस्त की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर,अजमेर, जोधपुर में बारिश होने के आसार है. 12 अगस्त को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जौधपुर में हल्की बारिश होगी।

Ad Image
Latest news
Related news