Friday, November 22, 2024

Rajasthan Politics: आदिवासियों के सम्मान में सीएम गहलोत ने स्मारक बनाने का किया ऐलान

जयपुर: राजस्थान के मानगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने आदिवासियों के सम्मान के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि आदिवासियों ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिए है हम उनके लिए स्मारक को विकसित करने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम को आने वाले समय में एक स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा।

पीएम ने वादा पूरा नहीं किया

सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा- कि मैं सबसे पहले अपनी और आप सबकी ओर से पूरे प्रदेश की जनता की ओर से मानगढ़ की पहाड़ी पर जहां गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1500 आदिवासियों ने बलिदान किया और आज ही के दिन विश्व आदिवासी दिवस भी है। हमने आज के दिन को राजकीय अवकाश भी घोषित किया है।

सीएम ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम के विकास के लिए वादा पूरा नहीं किया। हमने 100 करोड़ रुपये की लागत से इसके विकास के लिए शुरुआत की है। वागड़ क्षेत्र में 33 करोड़ की लागत से पुल बनाया जाएगा। सिंचाई के लिए हजारों खेतों को यहां पानी मिलेगा। मैंने कहा आप मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देते देते नहीं थकूंगा। वादा मैंने निभाया है। यहां 2000 शिक्षकों का स्थानांतरण होगा, उसकी जगह हम स्थानीय आदिवासी भाइयों को लगाएंगे। सीएम ने कहा कि वागड़ का चंहुमुखी विकास हो ये हमारा सपना है।

40 लाख महिलाओं को निशुल्क स्मार्ट फोन

सीएम गहलोत ने कहा कि 10 अगस्त से इंदिरा गांधी के नाम से निशुल्क स्मार्ट फोन 40 लाख महिलाओं को दिए जाएंगे। 15 अगस्त से निशुल्क राशन किट दी जाएंगी। इंदिरा गांधी के नाम से रसोई चलाई जा रही है। हम चाहेंगे कि राजस्थान में भी जातिगत जनगणना शुरू हो, जो जिसका हक है उसे मिलेगा। सीएम गहलोत ने कहा- इस बार हमने जो गवर्नेंस दी है, फैसले लिए हैं। मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट बनाया है। अबकी बार भाजपा कितना ही लोगों को भड़काने की कोशिश करे, राहुल गांधी के आशीर्वाद से फिर से राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी।

आदिवासी प्रकृति के पूजक होते हैं

सीएम गहलोत ने कहा कि आदिवासी प्रकृति के पूजक होते हैं। मैं 50 साल से राजनीति में हूं। आदिवासियों के लिए काम किया है। इंदिरा गांधी और बाद में सोनिया गांधी के समय जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, आदिवासियों और गरीबों के कल्याण की योजनाएं लाए। गरीब-अमीर की खाई नहीं बननी चाहिए। उसी आधार पर मैंने अपना बजट पेश किया है। राहुल गांधी ने जो कहा था उसी भावना से घोषणाएं की हैं। संत गोविंद गुरु, राणा पूंजा, बिरसा मुंडा को देश आज याद करता है। सीएम गहलोत ने कहा मणिपुर मामले पर केंद्र सरकार सो रही है। हमारे स्वाभिमान पर पीएम ने मणिपुर से राजस्थान की तुलना करके चोट की है।

Ad Image
Latest news
Related news