Saturday, November 9, 2024

संसद में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना

जयपुर। संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि भगवान बेहद दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष को देश से ज्यादा दल की चिंता है, विपक्ष के सर पर सत्ता का भूख सवार है . वह कट्टर भ्रष्ट साथियों की शर्त पर मजबूर हुआ है. पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कारनामों को सराहते हुए कहा कि आज एलआईसी बाजारों में मजबूत हो रही है. विपक्ष लोकतंत्र को कोसता है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी।

Ad Image
Latest news
Related news