जयपुर। सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र के गांव से 16 वर्षीय छात्रा का तीसरे दिन गुरुवार को गांव के कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला सहित अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
सवाईमाधोपुर में भीलवाड़ा जैसा हादसा
दरअसल सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार शाम को बच्ची लापता हुई. जिसके बाद गुरुवार को गांव के कुएं में शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल समेत अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज
इस मामलें में बच्ची के परिजनों ने बुधवार को बौंली थाने पर गांव के विद्यालय के अध्यापक के खिलाफ छात्रा के अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से की समझाइश
पुलिस प्रशासन ने शव के पोस्टमार्टम के लिए गांववालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गांववालों ने शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। उसी समय, गांववालों की मांग पर आरोपी गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापक रामरतन मीणा को स्कूल शिक्षा के भरतपुर संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी बैरवा ने निलंबित कर दिया। पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने शिक्षक पर आरोप लगाए कि कुछ समय से वह छात्रा का शोषण कर रहा था। इस संबंध में उन्होंने शिक्षक के खिलाफ अपहरण की शंका पर प्राथमिकता दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा की हत्या की है. दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में उपस्थित अन्य स्टाफ को जमकर खरी-खोटी सुनाई।