Friday, November 22, 2024

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा दावा, मिशन 156 पर काम तेज

जयपुर: राजस्थान में साल के अंत के विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बार- बार राजस्थान में सरकार गिराने के प्रयास में कामयाब नहीं होने से बदले की आग लगी हुई और षड़यंत्र रचे जा रहे है।सीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी और कांग्रेस सरकार को रिपीट की मोहर लगाकर बीजेपी को सबक सिखाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बड़ी बात

गहलोत ने चुनाव पर्यवेक्षक एवं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में सरकारें गिराईं गई लेकिन राजस्थान में उनकी नहीं चली। राजस्थान में सरकार गिराने का षड़यंत्र विफल कर दिया गया, यहां प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से पीएम मोदी और अमित शाह की इच्छा पूरी नहीं हुई।

बीजेपी षड़यंत्र रच रही है

उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार सरकार गिराने में कामयाब नहीं हुए तो बाद में और प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पाए। इस कारण आज भी उनके दिलों में आग लगी हुई है, इसलिए वो चुनाव में इसका बदला लेने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कारण मोदी राजस्थान के छह दौरे कर चुके हैं और शाह भी कोई कमी नहीं रख रहे हैं और गृह मंत्रालय में बैठकर षड़यंत्र रचे जा रहे हैं। हमें मालूम है, इस बात की हमें जानकारी है। ये तमाम बातें हमारे जेहन में है, हम बता देंगे कि राजस्थान में सरकार गिराने का प्रयास किया गया था, गिरा नहीं पाए हो। प्रदेश की जनता ने हर वक्त हमारा साथ दिया।

Ad Image
Latest news
Related news