जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में राज्य की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के लिए खास रणनीति बनाई है। 200 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी पांच राज्यों के 200 विधायकों को सौंपी गई है। यह विधायक राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और वहां पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। उनकी रिपोर्टिंग केंद्रीय नेतृत्व को रहेगी। इस बार के चुनाव को पार्टी नेताओं की निगरानी में लड़ने का फैसला कर चुकी है।
इन पांच राज्यों के विधायक संभालेंगे कमान
बीजेपी हमेशा से चुनावों में नवाचार में आगे रही है और हर चुनाव में कुछ नया करती है। इसी कड़ी में पांच राज्यों के विधायकों को राजस्थान के चुनावी दंगल में खड़ा किया जा रहा है। यह विधायक उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड से आएंगे। अगस्त में एक हफ्ते तक ये विधायक हर विधानसभा की अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। भाजपा की योजनाओं की स्थिति, आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, उन्हें लेकर क्या काम हुआ, इसके बारे में पूरी जानकरी जुटाना इनका काम होगा।