Sunday, November 24, 2024

विधायक गोपाल मीणा पर गंभीर आरोप, कहा- DSP ने मुंह पर किया पेशाब, MLA ने जूते चटवाए

जयपुर। मध्यप्रदेश में पेशाब कांड के बाद अब राजस्थान में भी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर पेशाब कर तलवे चटवाने का सनसनीखेज घटना सामने आया है, जिसके बाद जयपुर के जमवारामगढ़ के रहने वाले पीड़ित ने कांग्रेस सरकार में विधायक गोपाल मीणा और तत्कालीन डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाया है.

राजस्थान के दलित व्यक्ति पर अत्याचार

आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ के रहने वाले पीड़ित ने आरोप लगाने के बाद कोर्ट की शरण में पहुंचा और 27 जुलाई को जमवारामगढ़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर रिपोर्ट में विधायक गोपाल मीणा, डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज समेत कुछ पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है.

क्या है आरोप ?

पीड़ित का आरोप है कि 30 जून को वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी कुछ पुलिस अधिकारी उसे और उसके परिवार को मारते हुए एक कमरे में ले गए। जहां डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने पहले उसे बहुत ज़ोर से मारा और उसके ऊपर पेशाब कर दिया। डीएसपी ने जमवारामगढ़ के कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा के नाम पर उसे धमकाया और कहा कि इलाके के शासक गोपाल मीणा हैं। कुछ देर बाद विधायक गोपाल मीणा भी कमरे में आए और कहा कि मेरा कहा नहीं माना तो उसका यही परिणाम होता है।

विधायक ने जूते चटवाए- पीड़ित

पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि गोपाल मीणा ने मुझे अपने जूते भी चटवाए। आरोप ये भी है कि घटना के बाद पीड़ित का मोबाईल छीन लिया गया और उसे धमकाते हुए कहा कि किसी के आगे मुंह खोला तो जान से मार दिया जाएगा. कुछ ही दिनों बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाने का प्रयास किया मगर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उसके बाद पीड़ित ने एसपी ग्रामीण और डीजीपी तक गुहार लगाई मगर मामला तब भी नहीं दर्ज हुआ. अंत में पीड़ित ने कोर्ट में शरण ली और कोर्ट के जरिए 27 जुलाई को मामले की एफआईआर दर्ज हुई.

CID मामले की जांच में जुटी

पीड़ित का कहना है कि मामला दर्ज करवाने के बाद उसे लगातार धमकियां मिल रहीं हैं. जानकारी के अनुसार पूरा मामला पूर्व डीजी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी की जमीन से जुड़ा है. जिसके बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. अब इस मामले की जांच सीआईडी भी कर रही है.

Ad Image
Latest news
Related news