जयपुर। प्रदेश में बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी के स्तर में इजाफा हुआ है. दिन में कुछ क्षेत्रों का पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया है तो रात को उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है.
आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त को उदयपुर, अजमेर में बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। 13 अगस्त को उदयपुर और अजमेर में बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
पश्चिमी क्षेत्र में तापमान अधिक
बारिश न होने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. जिससे प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. वहीं रात को हवा में ठंडक होने के बावजूद उमस से लोग बेहाल है. राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही लगभग रोज ही हॉट है मगर बारिश नहीं हो रही है.
यहां हुई सबसे अधिक वर्षा
एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में जुलाई महीने में देश में सबसे अधिक वर्षा वाला राज्य बन गया है. जानकारी के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 21 फीसदी बारिश दर्ज हुई है वहीं पूर्वी राजस्थान में 93 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है. राजस्थान में दक्षिण, दक्षिण-पश्चिमी, पूर्वी भागों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. बता दें, राज्य में अधिक बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव वाले क्षेत्र का निर्माण हो रहा है. इसके अतिरिक्त अरब सागर पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनना भी एक कारण है.