Saturday, November 9, 2024

आगामी 3 घंटे इन 2 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अभी भी हिमालय की तरफ है. ऐसे में प्रदेश के अधिकांश भागों में मानसून कमजोर रहेगा। आगामी दिनों में राजधानी जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है तो वहीं बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

2 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सुबह 7 बजे से अगले तीन घंटे के लिए दो जिलों में अलर्ट जारी किया है. करौली, सवाईमाधोपुर में मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताये हैं वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होने तक घर में ही रहें, घर के बाहर न निकले।

कहां कितनी हुई बारिश ?

जानकारी के अनुसार कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र और इटावा में मूसलाधार बारिश हुई, असनावर 3 मिलीमीटर, बकानी में 2 मिलीमीटर, झालरापाटन और पिड़ावा में 6-6 मिलीमीटर, झालवाड़ शहर में 3 मिलीमीटर, सुनील में 17 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा राजधानी जयपुर में 3.8 मिलीमीटर, करौली में 22 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई.

20 अगस्त को अधिक बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ गया है। वर्षा की मूलभूत रेखा हिमालय की ओर खिसक गयी है, बारिश के लिए जिम्मेदार मानसून ट्रफ लाइन 19 अगस्त के बाद ही अपने सामान्य स्थिति में आएगी। उसके बाद राजस्थान में 20 अगस्त से भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस बार अगस्त में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

Ad Image
Latest news
Related news