जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को सुबह 8 बजे बरसात हुई. वहीं शाम को 5 बजे भी बारिश हुई. मामूली बरसात के कारण उमस बनी रही जिससे लोग काफी परेशान हुए.
आज का मौसम
आपको बता दें कि 21 अगस्त यानी आज और 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में 21 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो अब आगे बढ़ रहा है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बांसवाडा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
मानसून की ट्रफ लाइन में हुआ बदलाव
बंगाल की खाड़ी में बना परिसंचरण तंत्र अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है. यह अब धीरे-धीरे नॉर्थ-वेस्ट इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो मानसून ट्रफ लाइन में बदलाव हुआ है. ये नॉर्थ दिशा से थोड़ी खिसक कर दक्षिण की तरफ आ गई।
कहां कितनी हुई बारीश
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर के क्षेत्र में बारिश हुई थी. वहीं करौली के श्रीमहावीरजी में 8 मिलीमीटर बरसात हुई है. राजस्थान में मानसून के कारण 27 फीसदी अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में 17 अगस्त तक 396 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, अलवर, बारां, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में सामान्य से कम वर्षा हुई है.