Monday, September 16, 2024

आज से 22 अगस्त तक CPA की बैठक, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिया भाषण

जयपुर। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 9वां सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. यह सम्मलेन 21 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक होगा। लोकसभा स्पीकर ओम बोरला ने मंच पर दिया भाषण।

CPA की हुई शुरुआत

आपको बता दें कि CPA की बैठक में लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय के अध्यक्ष और महासचिव शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक CPA राष्ट्रमंडल में सबसे पुराने स्थापित संगठनों में से एक है. 1911 में CPA की स्थापना हुई थी. दुनिया के 9 भौगोलिक रीजन में बांटा हुआ है. यह सम्मलेन राजस्थान के उदयपुर में हो रहा है जिसकी अध्यक्षता लोक सभा स्पीकर ओम बिरला कर रहे हैं. स्पीकर बिरला ने भाषण देते हुए कहा कि आवश्यकता है कि सदन में उठाने वाले सवाल और मुद्दों को सरकार सकारात्मक ले. उन्होंने कहा कि एक समय हुआ करता था जब राज्य विधान मंडलों के अंदर कोई विषय उठता था तो केंद्र विधान मंडल उठता तो सरकार गंभीरता से चर्चा करती थी.

Ad Image
Latest news
Related news