जयपुर। राजस्थान में आज अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
आज का मौसम
राजस्थान में आज मानसून जमकर मेहरबान होगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होगी। जिनमें से 14 जिलों में हल्की तथा चार जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। रिपोर्ट के अनुसार बारिश का असर आज भी पूर्वी राजस्थान तक ही सीमित रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में मौसम आमतौर पर सूखा ही रहेगा।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश होगी। जबकि बारां, चित्तोड़गढ़, कोटा तथा झालावाड़ में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार को भी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में बारिश का असर अभी दो दिन और जारी रहेगा। मंगलवार को भी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश होगी। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी तथा अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और टोंक में हल्की बारिश हेागी। मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद राजस्थान में मौमस साफ हो जाएगा।