जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के बाद बांसवाड़ा में 20-21 अगस्त को जमकर बारिश हुई. माही बांध में 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है.
बांसवाड़ा में जमकर हुई बारिश
आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है. बांसवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई. बागीदौरा में छह इंच से अधिक, सज्जनगढ़ में साढ़े पांच इंच और गढ़ी में करीब सवा चार इंच बारिश रिकार्ड की गई. सुरवानिया बांध के लबालब होने पर गेट दो फीट खोले गए.
कितनी हुई बारिश ?
बांसवाड़ा में रविवार शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और रात भर यह सिलसिला चलता रहा. बारिश का दौर सुबह सामाप्त हो गया. बीते 24 घंटे में सज्जनगढ़ में 139 मिलीमीटर, गढ़ी में 110 मिलीमीटर, बागीदौरा में 156 मिलीमीटर, भूंगड़ा में 44 मिलीमीटर, अरथूना में 36 मिलीमीटर, अरथूना में 36 मिलीमीटर, बांसवाड़ा में 30 मिलीमीटर, केसरपुरा में 28 मिलीमीटर, घाटोल में 21 मिलीमीटर, माहीबांध स्थल पर 17 मिलीमीटर, जगपुरा में 13 मिलीमीटर और लोहारिया में 5 मिलीमीटर, सल्लोपाट में 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
माही बांध में जलस्तर
माही बांध में 20 सेमी की आवक होने के बाद जलस्तर सोमवार शाम 5:30 बजे तक 277.85 मीटर हो गया. वहीं सुरवानिया बांध के 6 गेट 2-2 फीट खोल दिए गए. रविवार और सोमवार को बारिश को दौर बना रहा.
सोलवार को वातावरण ठंड़ा रहा
सोमवार को सुबह से शाम तक वारिश का सिलसिला जारी रहा. जिसकी वजह से मौसम ठंड़ा हो गया. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बागीदौरा में 10 मिमी, बांसवाड़ा में 7 मिमी, केसरपुरा व शेरगढ़ में 6-6 मिमी, सल्लोपाट व दानपुर में 5-5 मिमी, कुशलगढ़ में 4 मिमी, सज्जनगढ़ में 18 मिमी, जगपुरा में 2 मिमी व भूंगड़ा में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई.