जयपुर। गुरूवार को करौली मे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का काफी विरोध हुआ. मुख्यमंत्री के सलाहकार और गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ ERCP योजना को राष्ट्रीय परियाजना घोषित नहीं करने पर गजेंद्र सिंह शेखावत को काले झंडे दिखाए।
शेखावत के खिलाफ विराेध प्रर्दशन
आपको बता दें कि कांग्रेस के नेताओं ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्री के गाड़ी को घेरने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार मंत्री यहां भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे इसी दौरान सैकड़ों कांग्रेस के समर्थक अचानक मंत्री के गाड़ी के सामने आकर काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. इस दौरान बड़े मुश्किल से शेखावत की सुरक्षा में चल रहे पुलिसकर्मियों एंव उनके सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को उनके वाहनों के आगे से हटाया।
मुख्यमंत्री गहलोत झूठ बोल रहे हैं- शेखावत
इस घटना के उपरांत मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे और वहां कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ERCP) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झूठ बोल रहे हैं. वह राजनीति करना चाहते हैं.
पूर्व कमलनाथ सरकार पर कसा तंज
मंत्री शेखावत ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बनी तो तत्कालीन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह कहते हुए मना कर दिया कि मध्यप्रदेश के हितों के खिलाफ है यह, इसलिए इस परियोजना को मध्य प्रदेश अपनी स्वीकृति नहीं देता. मुख्यमंत्री द्वारा 16,000 करोड़ में जो परियोजना के सपने राजस्थान को दिखाई जा रहे हैं उससे केवल अजमेर, जयपुर और टोंक के लोगों का भला होगा बाकी 10 जिलों का नहीं होगा.
केंद्र की योजना का नहीं हुआ क्रियान्वयन
वहीं करौली सीकर्ट हाऊस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार पिछले साढ़े साल से आपसी लड़ाई में लगी हुई है. मंत्री ने घर-घर जल योजना को लेकर भी सीएम पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि योजना का क्रियान्वयन राजस्थान सरकार ठीक से नहीं कर पाई.
सीएम गहलोत पर कसा तंज
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि खुद गहलोत के गृहमंत्री होते हुए प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. राजस्थान की जनता डरी हुई है. सहमी हुई है प्रदेश सांप्रदायिक ताकतों का बढ़ावा बना है. पिछले साढ़े चार साल से राजस्थान की 7 करोड़ जनता कांग्रेस शासन कि भ्रष्टाचार को अपराधियों की बेलगाम कामयाबी को झेल रही है.
26 अगस्त को गृह मंत्री शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित
जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी में 26 अगस्त को अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है.