जयपुर। राजस्थान में मानसून पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक आसमान में काले बादल नजर नहीं आएंगे और न ही बारिश होगी।
आज का मौसम
आपको बता दें कि मानसून लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है. जिसके बाद राजस्थान के मौसम में परिवर्तन आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में वर्षा नहीं होगी तो वहीं पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने की सम्भावना है. मौसम विभाग ने बताया कि सितंबर महीने में मानसून का तीसरा फेज आएगा। सितम्बर के पहले हफ्ते झमाझम बारिश होगी।
26 अगस्त से मौसम शुष्क
राज्य के अधिकांश हिस्सों मे बारिश के गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है. पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक हफ्ते मौसम शुष्क रह सकता है. 25 अगस्त यानी आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। वहीं 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
20 फीसदी से अधिक हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर के क्षेत्र में बारिश हुई थी. वहीं करौली के श्रीमहावीरजी में 8 मिलीमीटर बरसात हुई है. राजस्थान में मानसून के कारण 27 फीसदी अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में 17 अगस्त तक 396 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, अलवर, बारां, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में सामान्य से कम वर्षा हुई है.