जयपुर: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 27 अगस्त को लोहार्गल धाम आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन, नवलगढ़ उपखंड प्रशासन सहित इंटेलिजेंस टीम तैयारियों में जुटी है।
तैयारियों में जुटा प्रसाशन
नवलगढ़ उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने बताया कि नवलगढ़ लोहार्गल मार्ग पर लोहार्गल धाम से 9 किलोमीटर पहले देवीपुरा में उप राष्ट्रपति के लिए हेलीपैड बनाया गया है। उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, पुलिस उप अधीक्षक आनंद राव, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बहादुरसिंह सहित प्रशासनिक टीम ने बुधवार को हेलीपैड स्थल व लोहार्गल तक के संपूर्ण मार्ग का निरीक्षण किया। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली से एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर आएगा जिसकी नवलगढ़ उपखंड प्रशासन, पुलिस व इंटेलिजेंस टीम की मौजूदगी में देवीपुरा में बनाए गए हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग करवाई जाएगी।
लोहार्गल धाम जाने का कार्यक्रम
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अगस्त को झुंझुनूं भी आएंगे। उनका सुबह 8.35 बजे हेलीकॉप्टर से लोहार्गल धाम जाने का कार्यक्रम है। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। लोहार्गल से सुबह 9.25 बजे रवाना होकर 9.55 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां से वे राणी सती मंदिर जाएंगे। इसके बाद 10.50 बजे दोरासर स्थित सैनिक स्कूल पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 12.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। उनके दौरे की तैयारियां शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि धनखड़ झुंझुनूं जिले के किठाना गांव के रहने वाले हैं।