Sunday, November 3, 2024

इंदौर ने एक बार फिर जीता स्मार्ट सिटी का खिताब, राजस्थान तीसरे स्थान पर

जयपुर। एक बार फिर स्मार्ट सिटी का खिताब इंदौर की झोली में आ गिरा है. शुक्रवार को इंदौर ने सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी का खिताब जीता है. वहीं राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा. केंद्र सरकार ने 2022 के लिए इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार की शुक्रवार को घोषणा की थी.

स्मार्ट सिटी के विषय में राजस्थान तीसरे स्थान पर

स्मार्ट सिटी के विषय में मध्य प्रदेश अव्वल रहा. वहीं तमिलनाडू ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि राजस्थान और उत्तरप्रदेश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी में चंडीगढ़ को नंबर एक स्थान मिला है।

गुजरात को मिला दूसरा स्थान

देश के 100 सेमार्ट सिटी मेंं इंदौर शीर्ष स्थान पर रहा, गुजरात का सूरत और आगरा को तीसरा स्थान मिला। जानकारी के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में इंदौर को लगातार छठी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया था।

27 अगस्त को दिए जाएंगे पुरस्कार

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को विभिन्न श्रेणियों में 66 विजेताओं की घोषणा की गई, पुरस्कार 27 सितंबर को इंदौर में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

इन्क्यूबेशन सेंटर में जबलपुर विजयता

एक ‘इन्क्यूबेशन सेंटर’ के साथ ‘इकोनॉमी’ श्रेणी में जबलपुर विजेता रहा , जबकि इंदौर और लखनऊ उसके बाद अगले दो स्थानों पर रहे। मोबिलिटी श्रेणी में त्रालय के अनुसार, चंडीगढ़ को साइकिल पटरी के साथ सार्वजनिक बाइक शेयरिंग (पीपीपी) के लिए सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया. वहीम इंदौर ने वायु गुणवत्ता सुधार और ऊर्ध्वाधर उद्यानों के साथ अहिल्या वन के लिए ‘शहरी पर्यावरण’ श्रेणी में भी सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। इसी श्रेणी में शिवमोगा और जम्मू को ‘डेवलपमेंट इन कन्जर्वेंसीज’ और ‘ई-ऑटो’ में उनकी पहल के लिए पुरस्कार देने का ऐलान किया गया.

Ad Image
Latest news
Related news