Saturday, November 9, 2024

मौसम विभाग ने दी जानकारी, अब 312 घंटों तक लगातार ऐसा बना रहेगा मानसून

जयपुर। राजस्थान में कुछ दिनों के लिए मौसम शुष्क हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त से मानसूनी गतिविधियों में कमी आने की पूरी संभावना है.

मौसम का हाल

जोधपुर में अगस्त का महीना पूरी तरह सूखा बीत रहा है. केवल 20 अगस्त को शाम को आधा इंच बारिश हुई थी। अब फिर से मानसून एक सप्ताह की छुट्टी पर जा रहा है। ऐसे में अगली बारिश अगले महीने ही होने की उम्मीद है। समय पर बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता भी बढ़ी है। मानसून काल जून से सितम्बर तक होता है। सितम्बर में वापस मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश का इक्का-दुक्का स्पैल प्राप्त हो सकता है। सितम्बर के दूसरे पखवाड़े में पश्चिमी राजस्थान से मानसून लौटना शुरू हो जाएगा।

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्से शुष्क

मानसून ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। राजस्थान में मानसून सीजन में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है। राज्य में एक जून से 24 अगस्त तक 415.7 M.M. बारिश हुई है। इस दौरान 345.6 M.M. बारिश होती है।

कहां कितनी हुई बारीश

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर के क्षेत्र में बारिश हुई थी. वहीं करौली के श्रीमहावीरजी में 8 मिलीमीटर बरसात हुई है. राजस्थान में मानसून के कारण 27 फीसदी अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में 17 अगस्त तक 396 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, अलवर, बारां, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में सामान्य से कम वर्षा हुई है.

Ad Image
Latest news
Related news